Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर पढ़ाई के बोझ के नीचे, तुम दिन रात पिस रहे हो!

अगर पढ़ाई के बोझ के नीचे,
तुम दिन रात पिस रहे हो!
माँ बाप के ताने सुनकर;
हर पल खीज रहे हो।।
जिंदगी की लालसा खत्म हो गयी हो ..??
 तुम्हारी..
और अब मौत की बातें कर रहे हों,
अगर तुम ऐसा सोच रहे हो,
 कि:-
मौत के बाद तुम्हें सुकून मिलेगा,
तो तुम गलत सोच रहे हो ;
क्यूंकि ज्ञान जिंदगी के रास्ते को
 आसान बनाती है,
तुम कैसे अज्ञानता की बाते कर रहे हो।।
हर किसी का जिंदगी इम्तिहान लेती है,
किसी के पास पैसा तो स्वास्थ्य सही नहीं,
किसी के पास हाथ है तो पेर नहीं।।
किसी में खुबियां तो आगे बढ़ने के लिए पैसे नहीं।।
कुछ -न-कुछ तो कमी हर इंसान में होती है।।

इस का मतलब यह तो नहीं,
सभी लोग अपनी जिंदगी को खत्म कर ले।।

माना कि पढ़ाई का बोझ आज भारी है,
लेकिन
भविष्य में तुम्हीं तो अपनी जिंदगी का Naya इतिहास रचाना है।।

©I_surbhiladha
  #BooksBestFriends #books #zindagi #isurbhiladha #hindi #motivate #inspirarion #depression