Rainet कहानी गांव में रहने का होता अलग ही मजा, उसकी अलग ही कहानी... अगर ना हो रोज रोज की network जाने वाली परेशानी...😅 बारिश हो ज्यादा या हो कम, झटसे जाता है network... Irritation तो तब होती है जब हो online classes और ऑफिस work ... यही क्या कम है कि उसमे, पता नही light को भी क्या होता है...🤷 थोडिसी हवा क्या आने लगी तुरंतही चला जाता है...🤦 हवा हो या बारिश light और network, एक minute में जाता है... आते time पता नही कौनसे speed me आता है... या तो कुछ घंटे लगते है या फिर पूरा दिन निकलता है... 😓 शायद से वो भी हमारे Patience देखता है... तभी तो working days में 2mbps और छुट्टी के दिन 20mbps के speed से चलता है... खैर अभी तो वापिस जा रही हूंl तो train में बैठे, याद आई बीते 14 दिनों की network वाली परेशानी... तो सोचा क्यूं ना लिखे ईसपे ही थोड़ा, ये तो है हर गांव वालों की कहानी...😂 -संचिता केकाणे ©Sanchita DILIP Kekane #रेन #droplets