Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी ख़ामोशी लो अपनी ख़ामोशी को सरताज बनाते है,  अब

लो अपनी ख़ामोशी को सरताज बनाते है, 
अब तेरे हर झूठे वादों पे मुस्कुराते है, 
पता नहीं ज़िन्दगी कब हसीं से उदासी में तब्दील हो गई, वो बचपन याद कर के मुस्कराता हूँ, वो स्कूल की घण्टी से दिल का भर जाना, चलो एक दिन तो अच्छा गुजरा अब वापस घर है जाना, जब खत्म हुई स्कूल की पढाई  तो फिर कॉलेज जाने की बारी आई, हर सुबह खुशी का एक नया बहाना था, हमे कौन सा लेक्चर अटेंड करने जाना था, प्रॉक्सी लगा देना बोल कर दोस्तों को हम फिर सो जाते थे, बचपन के सपनो में हम फिर खो जाते थे, बड़े हो कर हमने भी यह जाना, ज़िंदगी का मतलब ही है आना और जाना, दोस्त तो हमने भी कई सारे बनाये, पर सब के पीछे भी था एक नया बहाना, ज़िन्दगी का मतलब ही है आना और जाना, फिर खत्म होने ही वाली थी कॉलेज की पढाई, और आचनाक् से एक मीठी सी तबाही ज़िन्दगी में आई, साल भर का सफर तो था सुहाना, और फिर क्या ज़िन्दगी का मतलब ही है आना और जाना, तब जा कर एक चीज़ समझ में आई, खुद के लिए जीना सीख लो इसमें ही है हमारी भलाई, इसीलिए अब ख़ामोशी को सरताज बनाते है, 
अब तेरे हर झूठे वादों पे मुस्कुराते है। 
..........पराग
#dilbechara 
#Aapni #Khamoshi 
#poem
paraggupta8024

Parag Gupta

New Creator

लो अपनी ख़ामोशी को सरताज बनाते है,  अब तेरे हर झूठे वादों पे मुस्कुराते है,  पता नहीं ज़िन्दगी कब हसीं से उदासी में तब्दील हो गई, वो बचपन याद कर के मुस्कराता हूँ, वो स्कूल की घण्टी से दिल का भर जाना, चलो एक दिन तो अच्छा गुजरा अब वापस घर है जाना, जब खत्म हुई स्कूल की पढाई  तो फिर कॉलेज जाने की बारी आई, हर सुबह खुशी का एक नया बहाना था, हमे कौन सा लेक्चर अटेंड करने जाना था, प्रॉक्सी लगा देना बोल कर दोस्तों को हम फिर सो जाते थे, बचपन के सपनो में हम फिर खो जाते थे, बड़े हो कर हमने भी यह जाना, ज़िंदगी का मतलब ही है आना और जाना, दोस्त तो हमने भी कई सारे बनाये, पर सब के पीछे भी था एक नया बहाना, ज़िन्दगी का मतलब ही है आना और जाना, फिर खत्म होने ही वाली थी कॉलेज की पढाई, और आचनाक् से एक मीठी सी तबाही ज़िन्दगी में आई, साल भर का सफर तो था सुहाना, और फिर क्या ज़िन्दगी का मतलब ही है आना और जाना, तब जा कर एक चीज़ समझ में आई, खुद के लिए जीना सीख लो इसमें ही है हमारी भलाई, इसीलिए अब ख़ामोशी को सरताज बनाते है,  अब तेरे हर झूठे वादों पे मुस्कुराते है।  ..........पराग #dilbechara #Aapni #Khamoshi #poem #feelings #कविता

256 Views