Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सलाम इसरो के नाम । सम्पर्क ही तो टुटा है हिम्म

एक सलाम इसरो के नाम ।

सम्पर्क ही तो टुटा है हिम्मत नही हारा है,
जहाँ उस ध्रुव तक कोई पहुँच भी नही पाया,
हम ने अपनी यान तो वहाँ तक पहुंचाया पाया है,
पुरे विश्व ने भारतीय वैज्ञनिकों के इस कारनामे को बहुत खूब ही सराहा है,
पुरे विश्व पटल पर अपना परचम हमने लहराया है,
कुछ समय ,कम लागत में, सफल प्रक्षेपण कर,
इतिहास मे अपना नाम दर्ज कराया है,
जीत लेंगे हम उस जगह को भी एक दिन,
सिर्फ सम्पर्क ही तो टुटा है, हिम्मत नही हारा है।
                                          जय हिन्द🇮🇳
                                               अनुकरण #चंद्रयान2
एक सलाम इसरो के नाम ।

सम्पर्क ही तो टुटा है हिम्मत नही हारा है,
जहाँ उस ध्रुव तक कोई पहुँच भी नही पाया,
हम ने अपनी यान तो वहाँ तक पहुंचाया पाया है,
पुरे विश्व ने भारतीय वैज्ञनिकों के इस कारनामे को बहुत खूब ही सराहा है,
पुरे विश्व पटल पर अपना परचम हमने लहराया है,
कुछ समय ,कम लागत में, सफल प्रक्षेपण कर,
इतिहास मे अपना नाम दर्ज कराया है,
जीत लेंगे हम उस जगह को भी एक दिन,
सिर्फ सम्पर्क ही तो टुटा है, हिम्मत नही हारा है।
                                          जय हिन्द🇮🇳
                                               अनुकरण #चंद्रयान2
anukaran2267

Anukaran

New Creator
streak icon1