Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे लिए मैं कुछ लिखना चाहता हूँ लिख रहा हूँ जो उन

तेरे लिए मैं कुछ लिखना चाहता हूँ
लिख रहा हूँ जो उनमें तुम्हें चाहता हूँ
कुछ किताबें और कलमों से दोस्ती चाहता हूँ 
और बेवफाई को तेरी, खाली किताब पर छापना चाहता हूँ 
और क्या ग़म लिखूँ मैं तेरी बेवफाई का 
शुक्रिया तुम्हारा इस झूठी रुसवाई का 
पर क्या सुरूर है तेरी मोहब्बत में
भुला कर सारे कामो - काज मैं
रातों के सपनों में हर रोज तुझे पाता हूँ 
और लेकर एक मोहब्बत का जाम मैं 
फिर से तेरी मोहब्बत में डूबना चाहता हूँ

©Monu Kumar Sahgal
  तेरे लिए मैं कुछ लिखना चाहता हूँ
लिख रहा हूँ जो उनमें तुम्हें चाहता हूँ
कुछ किताबें और कलमों से दोस्ती चाहता हूँ 
और बेवफाई को तेरी, खाली किताब पर छापना चाहता हूँ 
और क्या ग़म लिखूँ मैं तेरी बेवफाई का 
शुक्रिया तुम्हारा इस झूठी रुसवाई का 
पर क्या सुरूर है तेरी मोहब्बत में
भुला कर सारे कामो - काज मैं

तेरे लिए मैं कुछ लिखना चाहता हूँ लिख रहा हूँ जो उनमें तुम्हें चाहता हूँ कुछ किताबें और कलमों से दोस्ती चाहता हूँ और बेवफाई को तेरी, खाली किताब पर छापना चाहता हूँ और क्या ग़म लिखूँ मैं तेरी बेवफाई का शुक्रिया तुम्हारा इस झूठी रुसवाई का पर क्या सुरूर है तेरी मोहब्बत में भुला कर सारे कामो - काज मैं #BreakUp #ValentinesDay #SAD #Missing #nojohindi #nojotostreaks

108 Views