Nojoto: Largest Storytelling Platform

कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी, 🌥 अश्क से सींच

कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी, 🌥
अश्क से सींच कर उनकी खुशी लिख दी, 🌷
दर्द जब हमने उबारा लफ्जों पे, 🌈
लोगों ने कहा वाह क्या ग़ज़ल लिख दी। 🙌🌥🙂😊
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे, 🙂
जब महके तो सब गुलाब समझ बैठे, 🌈
मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा, 🌷
शायरी पढ़ी तो शायर समझ बैठे। 🙌🙈🤐😲

©NI Sahil
   लोग  शायर समझ बैठे
nisahil6279

NI Sahil

Bronze Star
New Creator

लोग शायर समझ बैठे #शायरी

756 Views