Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life "आपने उसे क्या कहा?" वह पूछती है, लेक

Village Life "आपने उसे क्या कहा?" वह पूछती है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उसका असली सवाल है।
"सनशाइन," मैं कहता हूं, और वह मुस्कुराती है जैसे उसे विश्वास हो कि यह एकदम सही है और वह मेरे अलावा एकमात्र व्यक्ति हो सकती है जो ऐसा सोचती होगी .
"वह आपके लिए क्या है?" वह फुसफुसाती है। असली सवाल और मुझे इसका जवाब पता है, भले ही मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहना है।
मेरे जवाब देने से पहले ड्रू की दबी हुई आवाज फर्श से उठती है।
"परिवार," वह कहते हैं।
और वह सही है।"

©nojotobloger
  #villagelife #Ha #S #b #a #L♥️ve