Find the Best villagelife Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvillage life with om and family, dil vil pyar vyar shayari with image, vil ambu movie images with quotes, village map with survey numbers in telangana, village house plans with photos,
Biharibabu Abhinav*
Village Life शेर 1:_ शहरों में पढ़ने वाले बच्चे.. मौसम की तरह होते हैं। गांव के इंतजारनुमा वृद्ध...., कोई बीत चुका जमाना। शेर 2:_ उसे पता होता है कि मर जाने के बाद.. वो न देख पाएगी, ना ही अफसोस कर पाएगी। न जाने फिर भी क्यूं.. टकटकी लगाए रहती है मेरी दादी मां? किसके लिए धड़कती है वो? ___ Adv. Abhinav Anand Biharibabu ©Biharibabu Abhinav* #villagelife
shayari duniya
Village Life गाँव की मिट्टी, गाँव की हवा, यहीं बसता है सुकून का मज़ा। जहां हर सुबह का उजाला है खास, हर शाम में छुपा है सादगी का एहसास। पगडंडियां जहाँ किस्से सुनाती हैं, खेतों की खुशबू दिल बहलाती है। ना शोर-शराबा, ना कोई दिखावा, गाँव की बात ही कुछ अलग है प्यारा। ©shayari ki duniya #villagelife shayari in hindi
#villagelife shayari in hindi
read moreसूर्यप्रताप स्वतंत्र
Village Life कहीं दिलों में गाँव गली या किसी मकाँ में। कैसी भी हो आग बुझाई जा सकती है। ©सूर्यप्रताप स्वतंत्र #villagelife #कविता_संगम
जगत हितकारनी 274
Village Life जय परमेश्वर परमेर्श्वनेतो कीसीको दुखनहीदीयाहे बलके.हरतरहका.सुखदीयाहे परंन्तु यहबनीये.अपने.राक्षसीपापसे-धनकोखेंचलेतेहें-जबवोह बगेरधनके भुखेमरनेलगतेहें ! ईससे ! में-आपलोगोंको ईन सोदागरांनके,राक्षसीपापसे.वाकीफकरताहूं किजोमुझको मालुम हुवाहे?वोहयहहे?किसतजगमे बीमारीकाहाल सुननेमे - नहीआताथा?क्युंकिकाल-वगेरा ओर डाडचालावगेरा'नहीहोतेथे'ओर'नजमीनको दुखथा परंन्तु?बल?राजाकेबादसे.ईनसोदागरांनने.तरह२की बीमारीयां जमीनमाताको;ओर;आदमीयों वगेराकोकरदीहें ईससेदुनीयांमे बुराहोरहाहे, परंन्तु,परमेर्श्व कीसीकाबुरा नहीकरताहे-सोयहबुराहोना-ओर कालवगेरापङना ओर चांदी;सोनेकीखांनोंका;गलजाना सोदागरांनके राक्षसीपापसेहे, सोईनके,राक्षसीपापको छोडानाचाहीये ओर,ईनबनीयोंसे'यहभी'दरीयाफत करनाचाहीये..... ( १४५ ) अज तसनीफ साध अनुपदास लीखी- कीताब - [ जगतहीतकारनी ] ( २७४ ) तमांम पढ़कर बंन्दोबस्त करो छावणी ऐरनपुरामें, शिवगंज - ३०७०२७ (राज.) ता १७ अप्रेल संन १९०९ झा बैसाष बुदी १२ सं॥ १९६५ M. No. :- 8905653801 ©जगत हितकारनी 274 #villagelife Kalki Entrance examination Kartik Aaryan Hinduism Sushant Singh Rajput
#villagelife Kalki Entrance examination Kartik Aaryan Hinduism Sushant Singh Rajput
read moreSatish Kumar Meena
Village Life हरियाली के बीच रांझणा,पूंछ मरोड़े बैलों की। साँझ पड़े मैं बात बताऊं,घास फूस के महलों की।। जब चंदा चांदनी बरसाए, गौरी के नैन तो हरषे रे,, रात अमावस की हो तो, हम सब के नैना बरसे रे,, मंदिर की झालर बज उठे, बैलों की घंटियाँ नाच फिरे,, और स्याह अंधेरे के मध्य, मेरी झोंपड़ की तो लाज गिरे,, इतना होने पर मन मेरा,बात करे नहले दहलो की। साँझ पड़े मैं बात बताऊं,घास फूस के महलों की।। ©Satish Kumar Meena #villagelife
rajeshwari Thakur
Village Life आदिवासी देवों की बिल्कुल भी चाह नही होती, ईंट सीमेंट से बनी कोई चारदीवारी। उन्हें तो भाते हैं झरने,सुरम्य प्रकृति और सुंदर नील गगन रूपी छतरी। इंसान देवताओं को चार दिवारी में कैद कर उनके संरक्षण की बात करते हैं। कभी जाकर देखना आदिवासियों के देवगुड़ी पर वहां पे उनके अविचल प्रमाण स्थापित होते हैं। ©rajeshwari Thakur #villagelife
HARBLAS SINGH
village life ©HARBLAS SINGH village life #villagelife #Life #Happy फिल्मी गाना
village life #villagelife Life #Happy फिल्मी गाना
read moreMehak (Sahiba)
Village Life उलझे मन को सुलझाने नहीं आती, मैं अब कुछ तुम्हें बताने नहीं आती, मौन हो गई हैं अब सब बातें मेरी, अब मैं तुम्हें सताने नहीं आती। ©Mehak (Sahiba) #villagelife reality life quotes in hindi life quotes heart touching life quotes in hindi
#villagelife reality wlife quotes in hindi wlife quotes heart touching wlife quotes in hindi
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
Village Life अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है। चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर, बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है। जहाँ सुकून की मिट्टी से गंध उठती है, और सपनों का आकाश साफ़ है। ढूंढ रहा है हर कोई शहर में बसेरा, पर वहाँ भी ज़िंदगी कहाँ आज़ाद है। शोर में खो जाती है पहचान अपनी, बस भीड़ में रह जाता एक फरियाद है। लौट आओ अपनों के बीच, अभी वक्त है, ज़िंदगी छोटी है, किसे सरोकार है। रिश्तों की गरमाहट को महसूस कर लो, फिर न कह सकेगा दिल, ये जो अंगार है। शहर के शोर में सब कुछ खो जाता है, पर दिल सुकून तो अपनों में ही पाता है। थोड़ा ठहरो, जरा संभालो इन पलकों को, क्योंकि यादें ही अंत में हमारा संसार हैंl ©theABHAYSINGH_BIPIN #villagelife अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है। चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर, बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है।
#villagelife अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है। चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर, बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है।
read moreDr Amit Gupta
Village Life मिट्टी का बना इक खिलौना ले के आना तुम जब गांव जाओ तो हाट होके आना।। कुछ बुनियादी ढांचे और अहसास दिखा लाना इस झूठे वर्तमान को इतिहास दिखा लाना।। जब जाने लगो तो खबर करना मुझे सबको मेरा भी दुआ सलाम लेके जाना। रास्ते कच्चे भी हों तो फ़िक्र न करना मंजिल में पहुंचने का अरमान ले के जाना।। लोग छोटे भी मिलें पर दिल बड़े मिलेंगे वहां मत शहर का कोई सामान ले के जाना।। ©Dr Amit Gupta #villagelife Hinduism
#villagelife Hinduism
read more