White दिल को समझा लिया है, अब उसे भूल जाऊगा, वो दर्द जो छुपा था, वो खुदा जाने कहाँ जाएगा। यादें बिखरी हैं जैसे बिना रूप के फूल, वो खिले थे जब तू था, अब वो बस खुशियों पर धूल। जिंदगी की राहों में वो चलते थे साथ, अब वो राहें अकेली हैं, चाहे हो दिन या रात। दिल को समझा लिया है, अब उसे भूल जाऊगा, वो दर्द जो छुपा था, वो खुदा जाने कहाँ जाएगा। ©Love Joshi दिल को समझा लिया है.... #Love #lovejoshi #lovequotes #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #Quote #Hindi #Poetry #Dil