Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे मयखाने में क्या बात हुई थी, मुझसे क्यों छिपाता

अरे मयखाने में क्या बात हुई थी, मुझसे क्यों छिपाता  है
उस प्याले में दिखता चेहरा, मुझको नहीं बताता है
मैं तेरी सांसों में बसती, मुझसे ही शर्माता है
अरे क्या हुआ जो डरता मुझसे, पर थोड़ा तो बताता है
तू कहता कल भूल जाऊं मैं, हर दिन तेरा ऐसा होता है
उस प्याले में दिखता चेहरा, मुझसे क्यों छिपाता है

©गणेश चौधरी "बेफिक्र"
  उस प्याले में दिखता चेहरा...😍🤣
#friends #nojotohindi #poem #comedy #love #khof

उस प्याले में दिखता चेहरा...😍🤣 #friends #nojotohindi #poem comedy love #Khof #कॉमेडी

233 Views