Nojoto: Largest Storytelling Platform

dp पूरानी है यादें भी उनकि पूरानी है पर मै जब भी द

dp पूरानी है यादें भी उनकि पूरानी है
पर मै जब भी देखता हूं dp
उनकि मुझें हर बार नया सा लगता है dp
उनकि बातें उनकि यादें याद है मुझें
आपने मुझें से कहा था
एक रास्तें से मंज़िल नहीं मिलेंगी
दूसरा रास्ता त्यार रखा करो अपने पास
मुझें पता है तुम बार बार गिरने वाले हो
अभी पर समय के साथ तुम बदलते  
चले जाओगे और वक़्त भी तेरा 
बदल जाएगा बस रुकना नहीं 
बस चलते रहना मंज़िल 
मिल जाएगा तुम्हें

©kishan mahant #जीजू उनकि बातें उनकि यादें
dp पूरानी है यादें भी उनकि पूरानी है
पर मै जब भी देखता हूं dp
उनकि मुझें हर बार नया सा लगता है dp
उनकि बातें उनकि यादें याद है मुझें
आपने मुझें से कहा था
एक रास्तें से मंज़िल नहीं मिलेंगी
दूसरा रास्ता त्यार रखा करो अपने पास
मुझें पता है तुम बार बार गिरने वाले हो
अभी पर समय के साथ तुम बदलते  
चले जाओगे और वक़्त भी तेरा 
बदल जाएगा बस रुकना नहीं 
बस चलते रहना मंज़िल 
मिल जाएगा तुम्हें

©kishan mahant #जीजू उनकि बातें उनकि यादें