Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे हुस्न का जमाल देखा तो दिल मे तेरी तस्वीर उतर

तेरे हुस्न का जमाल देखा तो दिल मे तेरी तस्वीर उतर गई।
बेमिसाल फिजाओं के रंग में डूबकर मेरी तकदीर सवंर गई।१।

मस्त आंखे जुगूनु की तरह चमकने लगी अंधेरी रात में।
तेरे घुंघुट के चाँद की चांदनी मेरे ख्वाब में बसर कर गई।२।

तेरा हुस्न में मेरे डूबे हुए लाजबाब ख्याल ये कहने लगे।
जिस्म खाक हो गया रूह सितारों की तरह निखर गई ।३।

तेरे नूरे दीदार से मेरी आरजुएं मस्तहाल होने लगी।
तेरे रुखसार की जुल्फे मेरे जिस्म पर फूल की तरह बिखर गई।४।

तेरा इश्क भी बड़ा लाजवाब हैं ए मोहब्बते सनम।
मेरे सारे ख्वाबो ख्याल को अपनी रूह में कैद कर गई।५।

     @अशोक जोरासिया

©Ashok Jorasia
  #इब्ने_मीर
#रूह_की_बाते