Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरे के झरोखे से रौशनी कि किरण दस्तक देती है तेर

अंधेरे के झरोखे से रौशनी कि किरण दस्तक देती है
तेरी असफलता हि तुझे सफलता कि सीख देती है

तेरी कोशिशें रकनी नहीं चाहिए
तेरी हार कि सिढिंयां हि तुझे कामयाबी कि ऊंचाइयों कि ओर खींच लेती हैं

खाली हाथ  आया है,तु इस दुनिया में
तेरी मेहनत हि हाथों में सफलता कि लकिरें खींच लेती है

सब कुछ रह जाएगा इस दुनिया में
तेरा कर्म हि तेरे होने कि तस्दीक देती है।

©Amit Sir KUMAR
  #Ambitions अंधेरे के झरोखे से....

#Ambitions अंधेरे के झरोखे से.... #कविता

490 Views