Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। मोह ।। ************** हर बन्धन दे कर तुमने हर

।। मोह ।।
**************

हर बन्धन दे कर तुमने
हर बन्धन में मोह जगाया
जग का माया जाल सजाकर
जग से तुने मोह कराया
         क्युं तुने ऐसा मोह बनाया ।

जन्मदाता से मोह लगाकर
दूर देश तूने क्यों भिजवाया
मित्र सखा में स्नेह जगाकर
ना मिलने पर दर्द जगाया
       क्यूं तूने ऐसा मोह बनाया,,,,,

भाई भगिनी को प्यार से बांधकर
फिर क्यूं तूने जुदा कराया
मिलने की जब राह निहारे
पग में मजबूरी का बेड़ा डालाq
         क्यूं तूने ऐसा मोह बनाया,,,,,

दो अनजाने अजनबी को
प्रेम के बंधन से बंधवाया
मोह पाश में बंध कर दोनों
एक जीवन का सृजन कराया
            क्यूं तूने ऐसा मोह बनाया,,,,,

बूंद-बूंद से सींच-सींच कर
सबसे प्यारा बंधन बनवाया
अपने ही हाथों दान करा कर
बाबुल का घर क्यूं छुड़वाया
             क्यूं तूने ऐसा मोह बनाया,,,,

जीर्ण बुढ़ापा देकर तूने
क्यूं प्राणों का मोह जगाया
क्षण-भंगूर है ये जग सारा
फिर क्यूं तूने जग से मोह कराया
           क्यूं तूने ऐसा मोह बनाया,,,,,

अम्बिका मल्लिक ✍️

©Ambika Mallik
  #मोह  Zero_ Artimaurya #kukku2004 Riya Umme Habiba Ashtvinayak  poonam atrey anudeep Anshu writer Poonam Suyal Mili Saha  Mili Saha वंदना .... Babli BhatiBaisla MIND TALK Rakesh Srivastava  somveer jaat meri_diary(R*) कवि संतोष बड़कुर Bhavana kmishra Anil Ray  Raj Guru Poonam Awasthi aasha chauhan Savita Suman karan