मोहब्बत है तुमसे, इस बात की सजा मत दो , लौट कर आ सकूँ , ऐसी वजह तो दो , मोहब्बत है तुमसे ,इस बात की सजा मत दो , जन्मों जन्म के वादे भले न दो , ये उम्र गुजरे तेरी बांहों में बस इतनी सा करम कर दो , मोहब्बत है तुमसे , इस बात की सजा मत दो , झूठा प्यार , झूठे जज़्बात, झूठी मुस्कुराहट भले मत दो , तुम जैसे हो , बस वैसे ही रह लो , मोहब्बत है तुमसे , इस बात की सजा मत दो , रूठो,गुस्सा कर लो,दिल जितना चाहे उतना मुझको डांट लो , पर यूँ गलतफहमी पाल कर , छोड़ जाने की बात मत करो , मोहब्बत है तुमसे , इस बात की सजा मत दो , लौट कर आ सकूँ , ऐसी वजह तो दो | K V Dalwadi