Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग कहते हैं की एक अर्शा मैंने अकेले गुजारा है,

लोग कहते हैं की एक अर्शा 
मैंने अकेले गुजारा है,
   लेकिन मैंने एक उम्र,तनहा गुजारा है
जिनसे उम्मीदें थीं
उन्होंने साथ छोड़ दिया,
जो उम्मीद थी उसने वादा तोड़ दिया,
अब कोई नहीं है अपना
बस वीराना अच्छा लगता है,
सुकून से जीने फिर भी नहीं देते हैं लोग
बाहर रहता हूं तो मुझे धूप जलती है,
सरे राह रहता हूं,तो लोग जलते हैं।

©m.k.kanaujiya #kinaaraलोग कहते हैं की एक अर्शा 
मैंने अकेले गुजारा है,
लेकिन मैंने एक उम्र,तनहा गुजारा है
जिनसे उम्मीदें थीं
उन्होंने साथ छोड़ दिया,
जो उम्मीद थी उसने वादा तोड़ दिया,
अब कोई नहीं है अपना
बस वीराना अच्छा लगता है,

#kinaaraलोग कहते हैं की एक अर्शा मैंने अकेले गुजारा है, लेकिन मैंने एक उम्र,तनहा गुजारा है जिनसे उम्मीदें थीं उन्होंने साथ छोड़ दिया, जो उम्मीद थी उसने वादा तोड़ दिया, अब कोई नहीं है अपना बस वीराना अच्छा लगता है,

207 Views