Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लगी नज़र ज़माने की,,मुझसे जलने वालों की दुनि

White लगी नज़र ज़माने की,,मुझसे जलने वालों की
दुनिया की तो छोड़ो,
टोली शामिल थी इसमें भी घरवालों की
ईर्ष्या ,द्वेष ,घृणा ,ग्लानि , 
द्वंद, कुंठा ,अत्याचार , परेशानी  
घुटन बन गई शौक की 
नश्वर संसार की नाशवान वस्तुओं की तरह 
जान पे बन आई शौक की

और ऐसे ही एक दिन अनायास जाने कब कैसे कहां
 मौत हो गई शौक की,,,

शौक मेरा चल बसा,
 मर गया मारा गया,, 
छीन लिया छला गया,, 
बींध दिया अगवाह किया
तर बतर हुआ ना तारा गया
इतर बितर हुआ ना सराहा गया 
बद से बदतर हुआ ना सहारा गया
हाय मेरा शौक!, कहां खो गया?

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,3,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

©Rakesh frnds4ever
  #शौकहैकिशोक

लगी #नज़रज़मानेकी,मुझसे जलने वालों की
दुनिया की तो छोड़ो,टोली  शामिल थी इसमें भी #घरवालों  की
ईर्ष्या ,द्वेष ,घृणा ,ग्लानि , 
द्वंद, कुंठा ,अत्याचार , परेशानी  #घुटन  बन गई शौक की 
नश्वर संसार की नाशवान वस्तुओं की तरह जान पे बन आई शौक की
और ऐसे ही एक दिन अनायास जाने कब कैसे कहां #मौत  हो गई शौक की,,,

#शौकहैकिशोक लगी #नज़रज़मानेकी,मुझसे जलने वालों की दुनिया की तो छोड़ो,टोली शामिल थी इसमें भी #घरवालों की ईर्ष्या ,द्वेष ,घृणा ,ग्लानि , द्वंद, कुंठा ,अत्याचार , परेशानी #घुटन बन गई शौक की नश्वर संसार की नाशवान वस्तुओं की तरह जान पे बन आई शौक की और ऐसे ही एक दिन अनायास जाने कब कैसे कहां #मौत हो गई शौक की,,, #कविता #सहारा #छला #rakeshyadav #चलबसा

162 Views