Nojoto: Largest Storytelling Platform

हांजी सुनिएगा हर मर्द अपनी पसंद की औरत के सामने झ

हांजी सुनिएगा

हर मर्द अपनी पसंद की औरत के सामने झुकता हैं ,
उसके लिया नामुनकिन को भी मुंकिन कर जाता हैं ,
लेकिन वही औरत उस इंसान को सबसे ज्यादा तकलीफ देती हैं।।
आखिर क्यों🤔🤔?

हां मान लिया सब औरत एक जैसी नही होती,
लेकिन ये बताओ औरत ही क्यों होती हैं ।।

कहते हैं ना जो चाहिए वो अगर इंसान को मिल जाता हैं,
तो वो बेहतर की तलास में निकल जाता हैं।।

वो बदल जाती हैं वक्त के साथ..
भूल जाती हर सुनहरी बात..
पर आदमी रह जाता हैं खाली हाथ💔..
और ये समाज भी छोड़ देता हैं,उस आदमी का साथ।।

और जरा बताओ
कभी सुना हैं आदमी ने धोका दिया
उसके लिए औरत को अपना सब कुछ चुकाना पड़ा ।
लेकिन औरत धोका देती हैं उसके लिए आदमी को
अपना जीवन चुकाना पड़ता हैं।।

शायद इसलिए कहा गया हैं 
की भेद कैसा भी हो,पूंजी कितनी भी क्यों हो
हर चीज औरत को नही बतानी चाहिए।

©M9jpooniya
  #selflove #लव #SAD #Man #girl #boy
teriocatsebhar4975

M9jpooniya

Bronze Star
New Creator
streak icon21

selflove लव SAD Man girl boy

243 Views