Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सब जग से ठुकराया गया बस तेरे दर ही एक आश रही ह

जब सब जग से ठुकराया गया 
बस तेरे दर ही एक आश रही है माँ 

मैं तेरा बेटा एक दिन तुने कहा था 
और तेरी कृपा भी मुझ पे खास रही है माँ 

तुने ही दूर किया है अपनी आँचल से 
मेरा अंतःमन सदा से तेरे चरणो के पास रही है माँ 

जय हो मईया 🙏🙏 jai maa sharde🙏🙏
जब सब जग से ठुकराया गया 
बस तेरे दर ही एक आश रही है माँ 

मैं तेरा बेटा एक दिन तुने कहा था 
और तेरी कृपा भी मुझ पे खास रही है माँ 

तुने ही दूर किया है अपनी आँचल से 
मेरा अंतःमन सदा से तेरे चरणो के पास रही है माँ 

जय हो मईया 🙏🙏 jai maa sharde🙏🙏