Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के हर उजालों में हम तुम साथ हों कुछ अधूरी ख़

जिंदगी के हर उजालों में हम तुम साथ हों
कुछ अधूरी ख़्वाईसे 
और कायनात की सारी खुशियां हो
तुम शामिल हो मेरी जिंदगी में ऐसे
जैसे आधा सावन और पूरी बरसात हो
अपने रिश्तों की उम्र चाहे जो भी हो
पर इतना तो सच है
तारीख आज में बेसक हम नजरों से दूर सही पर
अपनी खुशियों की दामन में तुमको मेरा साथ और मुझको 13/7 मुबारक है।।
13/7
अंशिक आदर्श

©Adarsh k Tanmay #OneSeason 13/7
जिंदगी के हर उजालों में हम तुम साथ हों
कुछ अधूरी ख़्वाईसे 
और कायनात की सारी खुशियां हो
तुम शामिल हो मेरी जिंदगी में ऐसे
जैसे आधा सावन और पूरी बरसात हो
अपने रिश्तों की उम्र चाहे जो भी हो
पर इतना तो सच है
तारीख आज में बेसक हम नजरों से दूर सही पर
अपनी खुशियों की दामन में तुमको मेरा साथ और मुझको 13/7 मुबारक है।।
13/7
अंशिक आदर्श

©Adarsh k Tanmay #OneSeason 13/7