Nojoto: Largest Storytelling Platform
adarshkumartanma1823
  • 191Stories
  • 266Followers
  • 1.7KLove
    0Views

Adarsh k Tanmay

  • Popular
  • Latest
  • Video
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

तमन्नाओं के शहर  में तलबगार मेरी वो कुछ यूँ हो गई,
जो पूरी रौशनी थी अपनी घर की, वो मेरे आँगन की खुशियां बन गई

©Adarsh k Tanmay #Love
शालूआदर्श

Love शालूआदर्श #शायरी

a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

फलक के चाँद की अपनी अलग कहानी है
दिल उसका भी वफादार ना रहा होगा
शायद इसकी भी एक अलग कहानी है

सूरत लाख सही पर शिरत पर दाग दिखते हैं
खोट उसके भी दिल पर होंगे शायद
तभी तो चाँद पर दाग दिखते हैं...!!!!

©Adarsh k Tanmay #moonlight
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

कितनी शीतल थी मन की ज्वाला कल
जब खुद पर शोलह श्रृंगार दिखा था
नयनन अब तो राह निहारे
चाँद से प्यारे मुखड़े को
थे बलखाते बालों के लट निखारे

चित हिय में बसे कुछ बातें हैं
कुछ बिखरी सिमटी से यादें हैं
यादें आती उमस की भांति
छलनी हृदय कर के जाती

सिसक सिसक कर यादें बहती
दृग को गीला कर के जाती
काज़ल लगे अब कालिख सा
छूट गया वो अपना सा
अब मेहंदी और महावर क्या
अब चूड़ी कंगन के हैं कर्कश वाणी
कानों को ना सुहाते ये कर्कश वाणी
टीश भरी कलेजे  लेके
किस ओर चलूँ किस ओर लगूँ
आँशु भी अब तो सुख गये
सिन्दूर भी मांग से रूठ गये
छाया ना रही मेरी अपनी अब
अपने पर किसका अधिकार समझूँ मैं

मैं उन्मुक्त गगन में लहराती
अपने मांझे के बल पर इतराती
मेरा मांझा मुझसे टूट गया
जीवन को नीरस छोड़ गया

मैं सरस सलील की एक परी
लहरों में खूब थी विचरण करती
अब सौभाग्य मेरा अभाग्य हुआ
तिमिर मेरा संसार हुआ

अब हो मौसम चाहे सर्दी गर्मी या मेघों का
मैं स्तब्ध हुई अब शांत हुई
आँशु को पत्थर कर के अब
मोह माया के रिश्तों से
जग जीवन से विरक्त हुई
अपने सांसो का बोझ लिये मैं
अपने आप में अंतर्ध्यान हुई।

©Adarsh k Tanmay The sorrows of the wives of the brave martyrs Pulwama attack.

The sorrows of the wives of the brave martyrs Pulwama attack.

a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

चॉकलेट कड़वी लगने लगी है
छल्ले सिगरेट की  जिंदगी जीना सीखाने लगी है
वो जेम्स वो सिल्क वो 5 स्टार  वो किटकैट
सब याद है मुझे
पर खाता नहीं इन्हें
क्योकि तेरी याद दिलाती है
वो पानी पूरी वो दही बल्ले सब याद है मुझे
पर इन्हें अब छूता तक नहीं
क्योकि तेरी याद दिलाती है
तेरी यादों से बचना चाहता हूँ
ऐसा नहीं कि तुझे भूलना चाहता हूँ
पलकें गीले करना अब कम कर दिया है
उदास रहना भी अब कम कर दिया है
रहा नहीं जाता तुझ बिन 
पर रह लेते हैं
सहा नहीं जाता पर 
सह लेते हैं
चूमने को तो लाखों चेहरे हैं दुनिया में
मां बाप के चरणों के आगे अब कुछ नहीं दिखता
समेटे है बाहों में कुछ जिम्मेदारियां हमने
निभाने को है कुछ जिम्मेदारियां हमने
माँ बाप बहनों के आगे अब कुछ नहीं दिखता
हमने बहुतों को जज किये हैं
फिर भी रिश्तों को tightly huge किये हैं
तुम  चाहो तो आजाद कर सकती हो मुझे
चाहो तो स्वीकार कर सकती हो मुझे
बंदिशे नहीं मेरी तुझपे कोई
मेरी सब रजा जान कर अपना सकती हो मुझे।

©Adarsh k Tanmay #VantinesDay
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

प्यार में मिलना मिल कर खिलखिलाना कुछ यूं हीं छूट जाता है
 कॉलेज के वो आखिरी दिन पर
इम्पोर्टेन्ट नोट्स और एक्स्ट्रा क्लास के बहाने बनाना भी छूट जाता है....!!!!

मसरूफ होते हैं फिर ऑफिस के कामों में
वहां भी हमारा हकदार मिल जाता है
फिर एक दिन युहीं 
एक्सट्रा वर्क लोड का बहाने बनाना भी छूट जाता है..!!!

बेकरार करते है युही सांसों को हम
रिश्ता सब युहीं खत्म हो जाता है
धड़कने बढ़ाते हैं आहिस्ता आहिस्ता हम
फिर दिल को दिल का रोग लग जाता है....!!!

©Adarsh k Tanmay #Thoughts

Thoughts

a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

प्यार- अब शायद कुछ भी नहीं
 चाहत- ये भी शायद कुछ भी नहीं
लगाव- ये पुरानी बात हुई
अपनापन-किसी से कभी नहीं मिलता
मोह-स्वार्थ के शायद दूसरा नाम है।

बेइंतहा है ये इश्क ,सहेज सको तो चलो
कोई पसंद हो तो आईना करो, ना मांगने की इल्तिजा करो
नयन में उसे बसा कर , दूर से सला करो
ना दिल को जख्म दिया करो, हर ज़ख्म खुदी से सिला करो
ये शहर है मात्र रेह का, हर ज़ख्म को पर्दा करो
मतलबों की दुनिया में, बेमतलबों सा मिला करो
धड़कनों को सहेज कर, मुस्कुरा कर विदा करो
ये जिंदगी तो जंग है, यहाँ पे सब बेरंग है
सांस की है तय सीमा, ना सांसों को परेशां करो
है पसंन्द  तुमको यदि, पास पास रहा करो
ना वादे कोई कसमें करो,पास तुम रहा करो
दे सको न साथ अगर,मुस्कुरा कर विदा करो
जिंदगी में हो अगर, जिंदगी बना करो
वादे ना किया करो, 
साथ हो हमसफ़र तो
सांसों को न परेशां करो
मतलबी इस दुनिया में, मतलबी सा रहा करो
साथ चलना हो अगर
मुस्कुरा के मिला करो.....

©Adarsh k Tanmay #humantouch
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

तुम अपनी रात में रोई थी
हम अपने रात में रोयेंगे
शब-ऐ-हिर्ज की रातें कटती है तुम बिन अब
सब्जी तो वैसे भी नहीं कटती हमसे खैर अब
तुम बिन केक भी नहीं काट पायेंगे...!!!

#Countdown
9th feb

©Adarsh k Tanmay #HeartBreak
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

अहसासों की कद्र किसे, अल्फाजों का कद्र कहाँ
खेलते हैं आदमी से आदमी यहाँ
इंसानों के बीच अब इंसानों की कद्र कहाँ.....

©Adarsh k Tanmay #Silent
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

लोग फूल खिलाते होंगे जमीं पर मिट्टी पर बेसक
हमने दिल पर दो फूल खिलाये थे
वक़्त से पहले सुख गये वो
जिसे हमने अपने एहसासों के नर्म अश्कों से सींचे थे....!!!

वो मेरे बाग का सबसे खूबसूरत फूल था
जो कोई और तोड़ ले गया
कांटे हीं नसीब हुये मुझे
जिसे हमने औरों  से अलग  सींचा था...!!!!

©Adarsh k Tanmay #FlowerBeauty
a1aabe325357e598ed78716619523d27

Adarsh k Tanmay

माना कि इश्क तुम्हारा मुक़म्मल होता है
पर हमारा तो परवान चढ़ता है
माना कि मुलाकातों के सिलसिले नहीं होते हममे
हमारे में तो लड़का सबके सामने सेहरा सजता है
ये ब्रेकअप, ये पैचअप, ये बाबु सोना कौन कहता है
हमारे में तो लड़का अपनी  जान कहता है
ये शहर के चोचले हैं
ये सब जानता है
ये आइटम, ये बंदी ये  कौन कहता
हमारे में लड़का अपने घर की लक्ष्मी  कहता है।
देने पे आये तो जान दे दे
हमारे रिवाजों में धोखा नहीं चलता है
साथ रहता है साथ जीता है
बेसक याद ना हो सात फेरों के सातों वचन
अंत अंत तक सबकुछ निभा जाता है
शहर के चोचलों में आज ये, कल वो अपना हो जाता है
हमारे में एक जन्म का रिश्ता सात जन्मों  का हो जाता है
लिव इन रिलेशनशिप में क्या होता है
गैस सिलेंडर सा हाल होता है
रेगुलेटर सा टेंसन सर पर सवार रहता है
कब किस हाल में छोड़ जाये डर ये बार बार रहता है
जमाने के सामने हाँथ थाम कर स्वीकार करता है
इश्क वालो सुन लो, 
हमारे में लड़का और रश्म इसे पाणिग्रहण संस्कार कहता है..!!!

©Adarsh k Tanmay #Love

Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile