✨✨लिखे जाते हैं कुछ अनकहे अल्फाज ✨✨ लिखें जाते हैं ,✍️ कुछ अनकहे अल्फाज जिसमें होतें है, सबसे खूबसूरत अहसास। जो न बताए जाते हैं न जताये जाते हैं बस, एकांत फुर्सत के पल में, किसी कागज पर उकेरे जातें हैं कुछ दर्द गम खुशियों को, सूकून के कलम से अनकहे अल्फाज, बड़ी शिद्दत से, संवारे ,संभाले जातें हैं ✨✨ ये अल्फाज, ये जज़्बात नहीं बनते कोई नज़्म, न किसी को कोई दास्तान सुनाते हैं ✨ ये वो किस्से हैं नही आतें किसी के हिस्से ये तो किसी.... गुमनाम डायरी में कैद हो जाते हैं खामोशी से, राख कर दिए जाते हैं ।।✍️📒✨✨ ©purvarth #अनकहे_अल्फ़ाज