Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी बेरंग सी.. कभी रंगीन है ये जिंदगी कभी वीरान

कभी  बेरंग सी.. कभी रंगीन है ये जिंदगी
कभी वीरान  सी कभी हसीन है ये जिंदगी

सुख दुख का  इस मेले में  है आना जाना
कभी मीठी  सी कभी नमकीन है ये जिंदगी

कभी हमें आजमाती कभी प्यार से सहलाती
और कभी बन जाती  गमगीन है ये जिंदगी

कभी काँटे ही काँटे भर जाती हैँ राहो में तो 
कभी बिछ जाती बनके कालीन है ये जिंदगी 

हमसफर कभी बनकर प्यार से गले लगाती 
यूँ मिले जो प्यार से तो बेहतरीन है ये जिंदगी

10.03.2018
प्रभा देवी आभा..✍️
#prabha ki kavitayen #प्रभा_देवी_आभा
#Zindagi 
#prabha_ki_kavitayen 
#meltingdown
कभी  बेरंग सी.. कभी रंगीन है ये जिंदगी
कभी वीरान  सी कभी हसीन है ये जिंदगी

सुख दुख का  इस मेले में  है आना जाना
कभी मीठी  सी कभी नमकीन है ये जिंदगी

कभी हमें आजमाती कभी प्यार से सहलाती
और कभी बन जाती  गमगीन है ये जिंदगी

कभी काँटे ही काँटे भर जाती हैँ राहो में तो 
कभी बिछ जाती बनके कालीन है ये जिंदगी 

हमसफर कभी बनकर प्यार से गले लगाती 
यूँ मिले जो प्यार से तो बेहतरीन है ये जिंदगी

10.03.2018
प्रभा देवी आभा..✍️
#prabha ki kavitayen #प्रभा_देवी_आभा
#Zindagi 
#prabha_ki_kavitayen 
#meltingdown
prabhalakesh2363

prabha aabha

New Creator