White दीपक का सौंदर्य उसका 'प्रज्ज्वलन' है, उसी भाँति सम्बन्धों का सौंदर्य उसकी 'मृदुलता' है,दीपक अपने आस-पास के वातावरण को प्रकाश से भर देता है उसी भाँति मृदुलता भी सम्बन्धों में मिठास भरकर उन्हें जोड़े रखती है। इसी कामना के साथ सभी को #शुभ_दीपावली। ©शिवानी त्रिपाठी #happy_diwali