Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanitripathi4924
  • 88Stories
  • 118Followers
  • 1.3KLove
    79.8KViews

शिवानी त्रिपाठी

ईश्वर की प्रदत्त रचना में एकल मैं भी हूँ। #प्रयागवाली...🌼

  • Popular
  • Latest
  • Video
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White कुछ अनुत्तरित प्रश्न जिनके लिये उत्तर न मिले कभी,
कुछ भाव जिनके लिये शब्द न बने कभी,
वो सभी ईश्वर को समर्पित कर दिये गये।
वैसे ही जैसे हवनकुण्ड में सबकुछ स्वाहा हो जाता है,
वैसे ही जैसे देवताओं को समर्पित पुष्प मंदिर प्रांगण से बाहर कर दिये जाते हैं,
वैसे ही जैसे गंगा की धार में दीपक
प्रवाहित कर दिये जाते हैं,
वैसे ही जैसे पुष्पी पौधे पुष्पों को 
झड़ जाने देते हैं,
वैसे ही जैसे अस्फुट शब्द वातावरण में कहीं खो जाते हैं,
वैसे ही जैसे......

©शिवानी त्रिपाठी #GoodMorning
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White  सब ठीक होने पर भी कभी-कभी ठीक नहीं मालूम होता,
खिलखिलाकर हँसने के बाद भी कभी-कभी एक खामोशी-सी छा जाती है,
कितना कुछ बोलने के बाद भी लगता
है कभी-कभी जैसे जरूरी बातें
चोरी-सी छिपा ली गई हैं
जिन्हें बोलना सख्त जरूरी है......

©शिवानी त्रिपाठी #love_shayari
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White कभी बैठो पार्क की बेंच में किसी लड़के के साथ मित्रता,प्रेम,भ्रातृत्व आदि भावनाओं को भी परे रखकर।
बताएगा वह तुम्हें घर में अपनी माँ से कहकर आई हुई बात,
दिखायेगा वह तुम्हें चिंता की गलियारों की नई दुनिया जहाँ हृदय के अंतस्तल में भी है घना अंधेरा,
बोलते बोलते वह रुकेगा भी नहीं यदि रुक भी जाये तो तुम रुकने मत देना
मुख पर बार-बार आएगा उसके वही सामान्य-सा शब्द 'नौकरी'
जिसे सुना होगा तुमने  अक्सर......

©शिवानी त्रिपाठी #Sad_Status
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White क्या उन आँसुओं का भी कोई मोल होता होगा,
जिनके लिये ये अक्सर बह जाते होंगे
और उन्हें कभी पता भी न होता होगा।
 क्या उन प्रार्थनाओं का भी कोई मोल
होता होगा,
जिन्हें चाह मानकर अपने
आराध्य से माँगा जाता होगा
और उन्हें पता भी न होता होगा।

©शिवानी त्रिपाठी #Sad_Status
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White 
शिवजी के मुँदे नेत्र देख 
पार्वती ने भी मुस्काया होगा,
है क्या 'वैकल्पिकता' और 'एकाकीपन' 
पार्वती ने तब जाना होगा,
ध्यानमग्न शिवजी ने भी तो नेत्रों में 
पार्वती को ही बसाया होगा।

©शिवानी त्रिपाठी #Shiva
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White सामने वालों की ईर्ष्या अनुभव कीजिये,शब्दों में नहीं उनके व्यवहार में........

©शिवानी त्रिपाठी #sad_quotes
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White इतनी भारी संख्या में कैंडल मार्च किया जाता है,पर इतने में से कितने पुरुष ईमानदारी से ये कह सकते हैं कि उन्होंने कभी भी किसी स्त्री के प्रति दुर्भावना नहीं रखी,उनमें से कितने हैं जो ये कह सकते हैं कि उनकी नजरें घूरने की अपेक्षा झुक जाती है,उनमें से कितने हैं जो स्वयं के स्पर्श तक के प्रति संकुचित रहते हैं कि सामने वाली स्त्री को असहजता न अनुभव हो।उनमें से कितने ईमानदारी से कह सकते हैं कि वाकई हम रोष में हैं,हम केवल फोटो खिंचवाने के उद्देश्य से नहीं आये।

©शिवानी त्रिपाठी #Sad_shayri
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White अन्य देशों में बलात्कार के लिये सजा है
और भारत में कैंडल मार्च.....

©शिवानी त्रिपाठी #sad_shayari
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White किसी को निकट  महसूस  करके भले ही मैं क्रोध न कर पाई
पर सामने वाले से किंचित् अंशों में भी मैं घृणा नहीं कर पाई।

©शिवानी त्रिपाठी #love_shayari  फ्रेंड्स कोट्स

#love_shayari फ्रेंड्स कोट्स

a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White क्रोध में तो अतिशय निकटता होती है
पीड़ा तो विरक्ति और उदासीनता देती है......

©शिवानी त्रिपाठी #sad_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile