Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे कैसे बताऊँ तुम मेरे लिए क्या हो कोई ख़्वाब

तुम्हे कैसे बताऊँ 
तुम मेरे लिए क्या हो
कोई ख़्वाब ही हो 
जिसका मुकम्मल होना मुमकिन ही नहीं
तुम्हे कैसे बताऊँ
तुम्हे देख कर अक्सर मैं 
कमजोर पड़ने लगता हूँ
इसलिए तुमसे नज़र भर की
दूरी चाहता हूँ
ये अजीब इश्क़ है मेरा
जिसमे तुम्हारा साथ जरूरी नहीं मुझे
बस तुम्हारा होना जरूरी है
मैं कोई हीर-रांझे या लैला-मजनूँ
जैसा इश्क़ नहीं चाहता
ना ही मैं साथ जीने-मरने का 
वादा करना चाहता हूँ
तुम जब भी देखो कोई ख़्वाब
उस ख़्वाब में मैं दिखूँ तुम्हे
मैं तो बस इतना चाहता हूँ
ये अजीब इश्क़ है मेरा
जिसमे तुम उतनी जरूरी नहीं
पर तुम्हारी यादों का होना जरूरी है
शायद इसलिए कि
तुम्हारी यादें मुझे
तुम्हारे ना होने पर संभाल लेगी
और मैं तुम्हारे इश्क़ के साथ ज़िंदा रह पाऊँगा---अभिषेक राजहंस अजीब सा इश्क़ #Nojoto #NojotoHindi #ishq
तुम्हे कैसे बताऊँ 
तुम मेरे लिए क्या हो
कोई ख़्वाब ही हो 
जिसका मुकम्मल होना मुमकिन ही नहीं
तुम्हे कैसे बताऊँ
तुम्हे देख कर अक्सर मैं 
कमजोर पड़ने लगता हूँ
इसलिए तुमसे नज़र भर की
दूरी चाहता हूँ
ये अजीब इश्क़ है मेरा
जिसमे तुम्हारा साथ जरूरी नहीं मुझे
बस तुम्हारा होना जरूरी है
मैं कोई हीर-रांझे या लैला-मजनूँ
जैसा इश्क़ नहीं चाहता
ना ही मैं साथ जीने-मरने का 
वादा करना चाहता हूँ
तुम जब भी देखो कोई ख़्वाब
उस ख़्वाब में मैं दिखूँ तुम्हे
मैं तो बस इतना चाहता हूँ
ये अजीब इश्क़ है मेरा
जिसमे तुम उतनी जरूरी नहीं
पर तुम्हारी यादों का होना जरूरी है
शायद इसलिए कि
तुम्हारी यादें मुझे
तुम्हारे ना होने पर संभाल लेगी
और मैं तुम्हारे इश्क़ के साथ ज़िंदा रह पाऊँगा---अभिषेक राजहंस अजीब सा इश्क़ #Nojoto #NojotoHindi #ishq