#लव#शायरी#कविता#viral Love
आए दिन ट्रेन हादसों की ख़बर सुनने को मिल ही जाती है। पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के घटनाग्रस्त होने से भारतीय रेलवे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस हादसे में लगभग 9 लोगों की जान चली गई, जिसमें 2 रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं। इस दिल दहला देने वाले हादसे में लगभग 60 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2 लाख देने का ऐलान किया है। जबकि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जी ने अनुग्रह राशि में से मृतकों के परिजनों के #westbengal#भक्ति#trainaccident#BengalTrainAccidenti#trainaccidentnews#Siligurinews