White क्या भूल गए तुम मुझे,, कभी याद नहीं मेरी आती हैं क्या रोग लगा दी मुझको, जो तेरी याद सताती हैं। हम गम में जी रहे हैं तेरे, कैसे तुझे बताए पंख नहीं मेरे पास जो उड़ चले आए। जिद मत कर तू, अब तो लौट के आजा , मुझसे प्यार करता है, ये सच बता जा । क्या लिखा था डायरी में, वो मुझे पढ़ा जा। मेरे टूटे दिल को फिर सजा जा। आज वो मेरे कालेज के दोस्त तू वापस आ जा। कितना याद किया हैं मुझे बता जा ©साधना चौधरी #good_night