Nojoto: Largest Storytelling Platform
shayranamahfil9132
  • 20Stories
  • 15Followers
  • 255Love
    0Views

साधना चौधरी

  • Popular
  • Latest
  • Video
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

New Year 2024-25 जा अब तू चला जा मेरी जान 2024
तेरी याद के सहारे हम जिलेंगे
अगर तेरी गम सताएगी, तो 1st जनवरी को 
काला चाय वियर समझ कर पी लेंगे 
और तेरी जाने के ही गम में, कैलेंडर भी बदल जायेगा 
रहेंगी तेरी कुछ यादें, जिसे सब कहते हैं 
जो वित गया हैं,वो फिर कल ना आयेगा

©साधना चौधरी #NewYear2024-25
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

Unsplash भगवान से आपके खुशियों की कामना करते हैं गणेश कुमार 

हर गम, कोसो दूर भागे, खुशियों की बरसात हो,
हर दिन आनन्द में बीते, हर एक सुहानी रात हो 
कामयाबी आपके कदम चूमे,, हर दुआ आपकी साथ हो।
जब आप अपनों से मिले तो ,प्यार भरा ही बात हो 

आपके चाहने वाले हमेश,करे आपसे प्यार 
भगवान से आपकी खुशियों की कामना करते हैं गणेश कुमार 

ना हो कोई शिकवे गिले, जो चाहे आप वो मिले
इस नए वर्ष 2025 में , हमेशा आपके चेहरे रहे खिले 
हर तरफ ही खुशियां हो, हर तरफ आनन्द हो 
आपको वो सब मिले, जो आपको पसन्द हो।
ईश्वर की आशीष से आपके जीवन में, सदा रहे बाहर 
भगवान से आपके खुशियों की कामना करते हैं गणेश कुमार

©साधना चौधरी #snow
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

New Year Resolutions बस कुछ दिन, कुछ पल बचा हैं 
उसके बाद कैलेण्डर ही बदल जायेगा।
रात होगी इस साल, और दिन उस साल 
निकल आयेगा 



लोग खुशियां मनाएंगे,
 एक दूसरे को गले लगाएंगे।

और हम आपकी याद में 4साल तड़पे।
क्या इस साल भी आप हमें तड़पाएंगे।
सच बताइए कब मिलने आएंगे।
वरना हम भी अगर साल की तरह बदल गए 
तो सच कहते हैं,
खुद ही तेरा शहर छोड़ जाएंगे

©साधना चौधरी #newyearresolutions
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

Unsplash क्या खूब नजरे थे वो, जब हम भी जाते थे कालेज 
दीमक भी छोटा था, सोच बड़ी थी, लेकिन कम था एज।

आज के इस दुनिया को नहीं समझ पाते थे 
हम किसी के साथ सपनों की अलग ही दुनिया बसते थे ।
बहुत मजे करते थे, हंसते थे मुस्कुराते थे,
9बजे कालेज जाते थे और 4बजे आते थे।

कोई दूसरा काम नहीं था ,बस पढ़ना था 
और उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ना था।
पढ़ते पढ़ते कई साल बदल गए 
आगे बढ़ते बढ़ते कई के हाल बदल गए ।

सभी के वो चेहरे बदल गए, सभी के वो अंदाज बदल गए 
सब इतने बदले, की कितनो के दिल में छिपे राज बदल गए ।

और इस बदलती दुनिया में, बस तुम्हारा इंतजार हैं।
कभी तो कसम खा के कहो, हमको तुमसे प्यार है।

©साधना चौधरी #snow
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

खिला हुआ चेहरा, आखिर क्यों इतना मुरझाया हैं
लगता हैं, फिर किसी कालेज के दोस्त का याद आया है ।

झूठी कसमें झूठी वादे, वो मुझसे ऐसे कर गए 
कभी मिलने भी नहीं आए अपनी जुबान से मुकर गए ।
जो कभी जान, जान कहकर बुलाते थे 
आज उनकी नजर में हम जीते जी मर गए।

19में दूरी हुई, 20में फोन से बात, 21में चले गए वो किसी और के साथ,
22में मुलाकात हुई, वो किए नहीं बात 
23में तड़पा मैं याद में उनकी दिन रात 
24में नज़र आने लगा पहली मुलाकात 
ये 25तू एक काम करा देना, उनके दिल में मेरा ख्याल जगा देना।
कितना याद करता हूं उन्हें बता देना ।
अगर वो पहले जैसा होंगे, तो तुरन्त फोन लगाएंगे 
और नहीं फोन किए तो हम उनका शहर छोड़ जाएंगे

©साधना चौधरी
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

Unsplash ऋतुएं बदलती हैं, समय बदलता हैं, लोग भी बदल जाते
 हैं।
ऋतुएं आती जाती हैं, समय आता जाता हैं, लोग भी आते जाते हैं ।
उन्हीं लोगों में कुछ याद नहीं रहते, लेकिन कुछ चेहरे हम भूल नहीं पाते हैं।
और जिन्हें हम भूल नहीं पाते, वही लोग हमे सताते हैं।

जानते हैं की वो मुझे याद कर रहे हैं 
लेकिन कभी फोन भी नहीं कर पाते हैं।
ऐसे प्रजाति के लोग अक्सर हमारी दोस्ती में पाए जाते हैं।

लेकिन उन लोगों से कहना है,

हमें भूलकर अपनी जिन्दगी जी लेना।
      अगर किसी की याद सताए तो शराब पी लेना

©साधना चौधरी #snow
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

26दिसम्बर 
वीर बाल दिवस

©साधना चौधरी
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

Unsplash दिल में दर्द, गम में जिंदगानी 
ऐसे हैं मेरे कालेज के कुछ लड़कों की कहानी 

जो कभी बहुत इतराते थे 
 बड़ा आदमी बनेंगे खुद को बताते थे।
अब प्रदेश जाकर झेल रहे हैं,परेशानी 
ऐसे हैं मेरे कालेज के कुछ लड़कों की कहानी।

जो कभी अपने प्रेमिकाओं के साथ वक्त बिताते थे 
एक दूसरे के साथ, वादे कसमें देकर सपने सजाते थे ।
आज रोते हैं, वो देखकर लड़कियों की, दी हुई निशानी 
ऐसे हैं मेरे कालेज के कुछ लड़कों की कहानी ।

आज बात हुआ एक जिनियस से, जो अपना दर्द बताने लगा 
आज बात की एक राइटर से जो आंसू बहने लगा ।

 दोनों किसी की याद में दर्द परेशान थे ।
क्यों की कोई दूसरा लेकर चला गया उनकी दिल की रानी 
ऐसे हैं मेरे कालेज के कुछ लड़कों की कहानी

©साधना चौधरी #Book
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

जैसे तुम बदले हो, वैसे तुम्हारे दोस्त भी बदल गए हैं।
जबसे वो अपनी पढ़ाई करके, कॉलेज से चल गए हैं।

बीते हुए लम्हों को, सब गए भूल।
याद भी नहीं उन्हें अपना कॉलेज स्कूल ।

कुछ को तो मै याद नहीं,  मेरी फोटो मांगते पहचानने के लिए ।
कुछ फोटो देखने के बाद कॉल करते हैं, मुझे हु जानने के लिए।

कुछ तो गम में हैं, अपनी गल्फ्रेंड की शादी हो जाने से।
कुछ तो परेशान हैं कई लड़कियों से बतियाने से।

क्या शिकायत करूं बदले हुए दोस्तों से,
 या बदले हुए जमाने से

©साधना चौधरी
79fb8b88ef23e4ac0f477d9b4f47694a

साधना चौधरी

Unsplash क्यों किसी से बात नहीं करते, क्या सबसे रूठ गए हों।
दोस्तों से दूर होने पर, क्या तुम इतना टूट गए हों।

या मौसम के तरह बदलते बदलते, इतना बदल गए 
पैसे कमाने के लिए, सबसे दूर चल गए 

अगर दूर भी चल गए, तो फिर लौट कर वापस आओ।
दोस्तों से दिल की बात करो, और फिर हंसो मुस्कुराओ।

उन्हें बताओ बहुत खुश था मैं, जब कॉलेज में पढ़ता है।
एक लड़की की शादी में जा नहीं पाया, जिसे मैं प्यार करता था।

©साधना चौधरी #traveling
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile