Nojoto: Largest Storytelling Platform

बालियाँ उसके कानों की जब तक आवाज़ करती रहेंगी हवाएं

बालियाँ उसके कानों की जब तक आवाज़ करती रहेंगी
हवाएं फिजा में खुशबू यूँ ही भरती रहेंगी

वो काला तिल उसके गाल का देखकर मन मोहित हो जाता है
सुबह को जैसे घास पर, ओस की बूँद मोती हो जाता है 

चमक उसकी आँखों की मुझ पर कयामत ढाती है
ना चाहते हुए भी ये उससे कुर्बत बढाती है 

कहता है दिल बार बार, क्यों मैं नीलाम होता हूँ
तोड़ता इंसान है तो फिर, क्यों मैं बदनाम होता हूँ 

मेरे से ज्यादा दोषी तो आँखें हैँ, जो चाहत जगाती हैँ
खुली रहें या हो बंद, फिर भी उसकी याद दिलाती हैँ

दिल भी बदनाम है और अब मैं भी बदनाम होना चाहता हूँ
अब तक किसी का ना हुआ पर अब उसका होना चाहता हूँ

उसके काले घने अब्र जैसे बालों के साये में सोना चाहता हूँ
मैं इश्क हूँ *वैरागी*, मैं उसमें खोना चाहता हूँ

इश्क खता लगती है तुमको गर वैरागी, तो खता हो जाने दो
कब तक रखोगे मुझे तन्हा,अब उसमें खो जाने दो #mr_1 #vairagi #love #mohabbat #pic #picta #picture #photo #phlapyar Dr.ShrutiGarg PT Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Parmjit Kaur
बालियाँ उसके कानों की जब तक आवाज़ करती रहेंगी
हवाएं फिजा में खुशबू यूँ ही भरती रहेंगी

वो काला तिल उसके गाल का देखकर मन मोहित हो जाता है
सुबह को जैसे घास पर, ओस की बूँद मोती हो जाता है 

चमक उसकी आँखों की मुझ पर कयामत ढाती है
ना चाहते हुए भी ये उससे कुर्बत बढाती है 

कहता है दिल बार बार, क्यों मैं नीलाम होता हूँ
तोड़ता इंसान है तो फिर, क्यों मैं बदनाम होता हूँ 

मेरे से ज्यादा दोषी तो आँखें हैँ, जो चाहत जगाती हैँ
खुली रहें या हो बंद, फिर भी उसकी याद दिलाती हैँ

दिल भी बदनाम है और अब मैं भी बदनाम होना चाहता हूँ
अब तक किसी का ना हुआ पर अब उसका होना चाहता हूँ

उसके काले घने अब्र जैसे बालों के साये में सोना चाहता हूँ
मैं इश्क हूँ *वैरागी*, मैं उसमें खोना चाहता हूँ

इश्क खता लगती है तुमको गर वैरागी, तो खता हो जाने दो
कब तक रखोगे मुझे तन्हा,अब उसमें खो जाने दो #mr_1 #vairagi #love #mohabbat #pic #picta #picture #photo #phlapyar Dr.ShrutiGarg PT Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Parmjit Kaur

@Pooja Udeshi करिश्मा राठौर @Supriya Pandey @Parmjit Kaur">#mr_1 #vairagi #Love #mohabbat #pic #picta #Picture #Photo #phlapyar Dr.ShrutiGarg PT Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Parmjit Kaur #poem