White मैं भूलकर बैठी हूँ तेरी हजारों बुराइयों को, मगर तुझे मेरी एक अच्छाई याद नहीं। फिर क्या जरूरत है मुझे तुझसे मोह लगाने की, जो तुझे एक बार भी मेरी याद आई नही। रटन लगाऊं अगर मैं राधे की तो मिलना श्याम से हो ही जाएगा, तू तो बड़ी संगदिल निकली ये दुनिया जो सोचा कि मेरे बगैर गुजारा हो ही जाएगा। राधे राधे (चाहत) ©Chahat Kushwah #Sad_Status कोट्स इन हिंदी