दिल पर बोझ बहुत है पर किसी पर वह बोझ डालना अब और अच्छा नहीं लगता आँखों में आँसू है पर दर्द बाँटना अब और अच्छा नहीं लगता अब बताओ उम्र भर का कैदी कहाँ तक रोएगा और मातृहीन बालक का दुःख कौन समझेगा। ©Subhalakshmi Pattnaik #आँसू #कैदी #freebird