Nojoto: Largest Storytelling Platform

बनके धड़कन सीने में धड़कने लगा है तू आजकल मेरी आं

बनके धड़कन सीने में
धड़कने लगा है तू आजकल 
मेरी आंखो में 
रहने लगा है तू आजकल
ना जाने क्यों 
बदले है मेरे अंदाज़ आजकल  
ना जाने क्यों 
मेरी हर कमी को लाजमी है तू आजकल 
ना जाने क्यों 
मेरे दिल में रहने लगा है तू आजकल 
ये प्यार है, इश्क़ है या है कुछ और 
ये में ना जानू 
मैं तो बस इतना जानू की 
अब जो है वो तू है आजकल 
 
                                      ~ सौरभ #NAJANEKYUAAJKAL
बनके धड़कन सीने में
धड़कने लगा है तू आजकल 
मेरी आंखो में 
रहने लगा है तू आजकल
ना जाने क्यों 
बदले है मेरे अंदाज़ आजकल  
ना जाने क्यों 
मेरी हर कमी को लाजमी है तू आजकल 
ना जाने क्यों 
मेरे दिल में रहने लगा है तू आजकल 
ये प्यार है, इश्क़ है या है कुछ और 
ये में ना जानू 
मैं तो बस इतना जानू की 
अब जो है वो तू है आजकल 
 
                                      ~ सौरभ #NAJANEKYUAAJKAL