Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखते हैं तुम्हें रोज याद करके तुम्हारी यादों को भ

लिखते हैं तुम्हें रोज याद करके
तुम्हारी यादों को भुलाया नहीं जा सकता

तुम दूर हो गए हो न मेरी जिंदगी से
इसके लिए तुम्हें सराहा नहीं जा सकता

एक बार जो चला जाता हैं जिंदगी से 
उसको फिर दोबारा पाया नहीं जा सकता 

तुम लाख कोशिश करोगे मुझे मनाने की
पर मेरी इजाजत के बिना मनाया नहीं जा सकता 

कभी तो खलेगी न तुम्हें मेरी कमी
इतनी जल्दी तस्वीरों को मिटाया नहीं जा सकता

मेरी एक एक कलम तुमपर इल्जाम लगाएगी
इसे  चाह  कर भी  तुमसे  हटाया  नहीं  जा सकता

वो रास्ते याद आयेंगे तुम्हें भी जब गुजरोगे 
उन रास्तों में बिना मेरी यादों के जाया नहीं जा सकता

©Anjaly Khare
  #Nojotoshayeri✍️
#poetcommunity 
#poetclub #poet_neer 
#brockenheart #Brackup 
#poam #writtenbyheart 
#healingheart 
#healing