Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤"दिल क्या करे"??🤔 दिलों दिमाग से मेरे , गर या

❤"दिल क्या करे"??🤔 

दिलों दिमाग से मेरे , 
गर यादें उसकी , 
अब ना जाए तो , 
ये दिल क्या करे ?
इक उसके इलावा , 
अब याद मुझे , 
कोई और ना आए तो , 
ये दिल क्या करे ?
समझती रही सच , 
मैं तो हमेशा हीं  , 
उसकी हर - इक , 
झूठे वादे - बातों को ,
पर सच्चे जज्बात , 
को भी मेरे गर वो , 
समझ हीं ना पाए तो , 
ये दिल क्या करे ??? 

प्रिया सिन्हा 
𝟎𝟒. मार्च 𝟐𝟎𝟏𝟖. 
(रविवार)

©PRIYA SINHA
  #दिल #क्या #करे ???