Nojoto: Largest Storytelling Platform

महाराणा प्रताप किताबें हमें पढ़ाती हैं अकबर महान

महाराणा प्रताप 

किताबें हमें पढ़ाती हैं
अकबर महान एक शासक था
बार बार दोहराती हैं 
मुगल वंश का पालक था 
शायद हमें भुलातीहैं 
उस महाराणा की गाथा को
कौन समझाये इनको कि 
अकबर भी घबराता था
राणा का नाम सुनते ही 
पतलून गीला हो जाता था

याद हमें है वो वीर गाथा
जिसमें अकबर ने मुंह की खाई थी
फिर भाग किसी पिछवाडे से 
अपनी जान बचाई थी
सिंह भी सर झुका के 
इसके आगे सीधा जाता था
हाँ वो भारत वीर
महाराणा कहलाता था 

नाम सुन राणा का मुगल ऐसे कांपा करते थे 
जैसे सिंह की दहाड़ को
 गीदड़ भॉंपा करते थे 
चेतक चढ़ जब निकला करता था 
मस्तक का पसीना कहीं और गुजारा करता था 
हाँ ..
वो भारत वीर महाराणा कहलाता था

ओज अलग था चेहरे पे
जो सबके मन को भाता था
स्वाभिमान और राष्ट्र भक्ति की 
मूरत वो कहलाता था
रौद्र रूप जब धारण कर 
वो रण में निकला करता था 
अकबर जैसे कितनों का
 मियां मर जाया करता था
हाँ ..
वो भारतवीर महाराणा कहलाता था 

बात करूँ क्या अकबर की
राणा के सम्मुख बौना था
था जितने का अकबर खुद
उससे अधिक तो उसका भाला था
हल्दी घाटी के युद्धों में
राणा को जब ललकारा था
एक एक चित्तौड़ी ने
सौ सौ को मारा था 
हाँ ...
वो भारत वीर महाराणा कहलाता था

#INFY9YT Vaishali Chauhan Robin Katyan झूठा शायर (दीप राही) Lakshmi singh मanjeet Raणा  Vaishali Chauhan
महाराणा प्रताप 

किताबें हमें पढ़ाती हैं
अकबर महान एक शासक था
बार बार दोहराती हैं 
मुगल वंश का पालक था 
शायद हमें भुलातीहैं 
उस महाराणा की गाथा को
कौन समझाये इनको कि 
अकबर भी घबराता था
राणा का नाम सुनते ही 
पतलून गीला हो जाता था

याद हमें है वो वीर गाथा
जिसमें अकबर ने मुंह की खाई थी
फिर भाग किसी पिछवाडे से 
अपनी जान बचाई थी
सिंह भी सर झुका के 
इसके आगे सीधा जाता था
हाँ वो भारत वीर
महाराणा कहलाता था 

नाम सुन राणा का मुगल ऐसे कांपा करते थे 
जैसे सिंह की दहाड़ को
 गीदड़ भॉंपा करते थे 
चेतक चढ़ जब निकला करता था 
मस्तक का पसीना कहीं और गुजारा करता था 
हाँ ..
वो भारत वीर महाराणा कहलाता था

ओज अलग था चेहरे पे
जो सबके मन को भाता था
स्वाभिमान और राष्ट्र भक्ति की 
मूरत वो कहलाता था
रौद्र रूप जब धारण कर 
वो रण में निकला करता था 
अकबर जैसे कितनों का
 मियां मर जाया करता था
हाँ ..
वो भारतवीर महाराणा कहलाता था 

बात करूँ क्या अकबर की
राणा के सम्मुख बौना था
था जितने का अकबर खुद
उससे अधिक तो उसका भाला था
हल्दी घाटी के युद्धों में
राणा को जब ललकारा था
एक एक चित्तौड़ी ने
सौ सौ को मारा था 
हाँ ...
वो भारत वीर महाराणा कहलाता था

#INFY9YT Vaishali Chauhan Robin Katyan झूठा शायर (दीप राही) Lakshmi singh मanjeet Raणा  Vaishali Chauhan