Nojoto: Largest Storytelling Platform

हसी का पात्र तुम बनते ही क्यों मुखौटों का जीवन चुन

हसी का पात्र तुम बनते ही क्यों
मुखौटों का जीवन चुनते ही क्यों 
ये दुनियां है सब जानती है "सूर्य"
स्वप्निल ताना बाना बुनते ही क्यों

©R K Mishra " सूर्य "
  #पात्र  Rama Goswami Kirti Pandey rupal ( मेरी कविता मेरे गीत Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ कवि संतोष बड़कुर