हर किसी की रात की भी अपनी एक अलग कहानी है कोई रातें खत लिखने में गुजार देता है तो कोई उन खतों को पढ़ने में गुजार देता है कोई रातें रंगीन करता है तो कोई महबूब के आने का इंतजार करता है किसी की हसीन है रातें तो किसी की गमगीन भी किसी की नीद प्यार गायब करता है तो किसी की यार भी किसी को सोने नहीं दिया जाता तो किसी से सोया नहीं जाता कोई गुजार देता है पूरी रात सोचते सोचते किसी की निकल जाती है एक एक पाई जोड़ते जोड़ते !! #nights #life #love #nightwaits #raat #geetesh #romance #nightduty