हे ईश्वर प्राथना है तुमसे लगे है जो लाखो तेरे भक्ति में उन लाखो की शक्ति हमारे वीर-जवानों को देना सलामत रहे ओ हर कठिनाई से लड़ने का साहस देना हे ईश्वर हमारे वीर जवानों को तुम सदा विजय देना तेरे भक्तो की रक्षा में जो तैनात है उस रक्षक का तुम रक्षा करना हे ईश्वर हमारे वीर-जवानों को तुम सदा सलामति देना। #NojotoQuote