Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिए आरज़ू दिल में फिर रहे है तलाश ए ज़िंदगी के किस

लिए आरज़ू दिल में फिर रहे है
तलाश ए ज़िंदगी के किस मोड़
पर मिलेंगे जाने ज़िंदगी से
जद्दोजहद से भरी ज़िंदगी कब
अपना साथ छोडेगी,ख्वाहिश 
भरी ज़िंदगी कब अपना साथ 
जोड़ेगी, 
इसी तमन्ना में दिन गुजार देते है
हम, ज़िंदगी के इंतजार में पल
गुजार देते है, 
की चमक आँखों की धूमिल होने
से पहले, तू आजा साँसे रुकसत
होने से पहले, की देख लूँ उस पल
को, जी भरके जिसके सपने देखता 
है, दिल आंहे भर भर के

©पथिक..
  #alone choice of lyf#

#alone choice of lyf# #कविता

307 Views