झूठी बातें करके बच्चों को, ना बहलाया कीजिए, मासूमियत कुदरत की देन है, यूँ ही ना जाया कीजिए। ज़िन्दगी को खुलकर जीना, कोई बच्चों से सीख ले, मासूमियत ही उनकी पहचान है, ना छुपाया कीजिए। 🌝प्रतियोगिता-117🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"मासूमियत"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I