Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार तुमसे जो किया तो कितना मिला हमको दर्द उम्र

 प्यार तुमसे जो किया तो कितना मिला हमको
दर्द उम्र तक का है यह सिला हमको

मुझमें मैं ही जरा कम ही रहा हूं
रोज यादों के जहर पी रहा हूं
यह तो मैं हूं जो तब भी जी रहा हूं
इतना सब कुछ दिया मौत भी दिला हमको

प्यार तुमसे जो किया तो कितना मिला हमको
दर्द उम्र तक का है यह सिला हमको

ताकि ख्वाहिश भी तुमको पाने की मर जाए
आंखें ना देखे तुमको धड़कन भी ठहर जाए
तेरी हर बात भी मुझको बिसर जाए
और ना कोई शिकवा हो तुमसे ना गिला हमको

प्यार तुमसे जो किया तो कितना मिला हमको 
दर्द उम्र तक का है यह सिला हमको

©KUMAR MANI(#KM_Poetry)
  #aliabhatt