Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ जो तुम हर बात मेरी मान जाया करते हो तो लगता ह

यूँ जो तुम हर बात मेरी मान जाया करते हो 
तो लगता है जैसे मुझे मुकुट सा सर पे सजा लिया करतें हो 
पल भर में मुझे मगरूर बना दिया करते हो
यूँ हीं  चलते चलते राह में जो तुम हाथ थाम लिया करते हो
 बेबाक , बेफिक्र हो कर
तो सुनो उस पल मे सारे कायनात कि खुशीयां 
मुझे दे दिया करते हो.... 
यूँ जो तुम मंदिर में मेरा दुप्पटा सम्भाल दिया करते हो तो , 
सुनो सात जन्मों से जुड़े रिश्ते का एहसास करा देते हो... 
लगता हैं जैसे ये नाता कई जन्मों का हैं
ये आजकल कि बात नहीं...

©Sushma
  #UskeHaath #रिश्ता #एहसास_ए_इश्क़ #एहसासऔरतुम 
#एहसास