Find the Best एहसास_ए_इश्क़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुझे अपनी गलती का एहसास है, एहसास हो रहा है, खामोशी है एक वजह, तू हकीकत है मैं सिर्फ एहसास हूं, में और मेरे एहसास शायरी,
Jagriti Mithilesh
White ज़िंदगी के सफ़र में आप हमसफर तो बने, पर हमदर्द न बन सके। ©Jagriti Mithilesh #hindi_poem_apreciation #एहसास_ए_इश्क़ #poetrieslovers #Nojoto #jagritimithilesh
Ramkishor Azad
वक्त की इजाजत दी उसने अपने ख्वाबों की दुनियां सजाने लग गई, मंजिल की किस राह में मोड़ है हर गम को खुशी में बताने लग गई! अपनो ने अपनेपन को कुछ सपनों के जैसा समझा हालत ऐसी हो गई,, एक बस तुम्हीं हो जिसे मैं एहसास दिलों के अल्फाज बताने लग गई!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #एहसास_ए_इश्क़ #खुशियां #rsazad #Love #शायरी #viral #Like #Life #मोहब्बत #Pyar Jeevan gamerz Sonia Sudha Tripathi mahi parjapt Jaya Shyam
Sushma
यूँ जो तुम हर बात मेरी मान जाया करते हो तो लगता है जैसे मुझे मुकुट सा सर पे सजा लिया करतें हो पल भर में मुझे मगरूर बना दिया करते हो यूँ हीं चलते चलते राह में जो तुम हाथ थाम लिया करते हो बेबाक , बेफिक्र हो कर तो सुनो उस पल मे सारे कायनात कि खुशीयां मुझे दे दिया करते हो.... यूँ जो तुम मंदिर में मेरा दुप्पटा सम्भाल दिया करते हो तो , सुनो सात जन्मों से जुड़े रिश्ते का एहसास करा देते हो... लगता हैं जैसे ये नाता कई जन्मों का हैं ये आजकल कि बात नहीं... ©Sushma #UskeHaath #रिश्ता #एहसास_ए_इश्क़ #एहसासऔरतुम #एहसास
#UskeHaath #रिश्ता #एहसास_ए_इश्क़ #एहसासऔरतुम #एहसास
read moreSushma
छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, सिहरने लगता है तन मेरा, बहकने लगता है मन मेरा , तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी.... तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी, तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा, तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा.. और जो तु सामने हो तो तुझसे कतराता है और आरज़ू रखता है हर पल तेरे आस पास होने का और तम्मना ये कि नसीब हो तेरी बाहें हर पल... हाय ये महंगे ख़ाब और ये तेरे छुअन के एहसास ने तेरी मोहब्बत में दिवाना कर दिया है मूझे... ©Sushma छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, सिहरने लगता है तन मेरा, बहकने लगता है मन मेरा , तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी.... तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी, तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा, तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा..
छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, सिहरने लगता है तन मेरा, बहकने लगता है मन मेरा , तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी.... तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी, तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा, तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा..
read moreJagriti Mithilesh
तुझ सा नहीं है कोई इस जहां में, फिर तुझे पाने का फितूर क्यू ना हो? जो इतनी खूबियां हैं तेरे प्यार में, तो फिर मुझे खुद पर गुरुर क्यू ना हो? ©Jagriti Mithilesh #एहसास_ए_इश्क़ #jagritimithilesh #NojotoTrending #Nojoto #nojotoshayari
#एहसास_ए_इश्क़ #jagritimithilesh Trending Nojoto #nojotoshayari
read morePushpa Rai...
लोग अक्सर पूछते हैं... तुमसे बेपनाह मोहब्बत की वजह उन्हें कैसे समझाऊं... मोहब्बत की कोई वजह नहीं होती जिस वक्त दिल... किसी को दिल से अपना मान ले बस मोहब्बत की... शुरुआत वही से होती है ©Pushpa Rai... #मोहब्बतबेवजहहोतीहै #एहसास_ए_इश्क़ #लवशायरी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोशायरी
Pushpa Rai...
प्यार हो या ना हो दिल में जज्बात का होना जरूरी है साथ हो या ना हो साथ होने का ऐहसास जरूरी है रोज मिले या ना मिले इंतजार का होना जरूरी है दूर रहकर भी जो मोहब्बत निभा दे वही सच्ची मोहब्बत है वरना मोहब्बत तो सारी दुनियां करती है ©Pushpa Rai... #एहसास_ए_इश्क़ #खुबसूरतलम्हे #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स #लवकोट्स
निम्मी की कलम से
जबसे उन्होंने कही दिल की बात। बेचैनी संग दिन गुजर रहे हैं, खयालों में बीत रही हर रात। ©शब्दकार निम्मी #एहसास_ए_इश्क़
Pushpa Rai...
कितना खूबसूरत है... एहसास मोहब्बत का दूर रहकर भी हर पल करीब नज़रे हर वक्त जिसे तलाश करें यादें हर वक्त दिल को बेचैन करें हर आहट पर लगे तुम आये हो हर सोच,हर ख्वाब में बस एक चेहरा लबों पर जब भी नाम आए तो वो तुम और तुम्हारी बातें हो ©Pushpa Rai... #एहसास_ए_इश्क़ #सिर्फ_तुम #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स #लवशायरी
Pushpa Rai...
उनके सिवा हमें कुछ नजर आता नहीं आंँख बंद करूं तो ख्वाब उन्हीं के आते हैं ©Pushpa Rai... #एहसास_ए_इश्क़ #सिर्फ_तुम #चाहत #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स
#एहसास_ए_इश्क़ #सिर्फ_तुम #चाहत #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स
read more