Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,,

मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,,
मैने भी ,, तकादा किया हर शाम मिलने का ,,,और वो पीठ मुझको दिखा गए ।।
#
ये इश्क - मुश्क और फरेब ,,ये जली बुझी इक लॉ सा है ,
, देकर रंगीनियों का वास्ता ,,मुझे धुर - तलक वो बुझा गए ।
#
तेरी शायरी अनमोल है ,,तुझे क्या फरहेज अब शराब से ,,
झूठी हौसला अफजाई में वो ,,मेरी जेब खाकी करा गए ।।
#
ये शायरी और शराब ,, ताउम्र खुआब - ओ -ख्याल है ,,
मेरी रगो में भरकर अजाब ये ,,मेरी हस्ती को ही मीठा गए ।।
#
कौन कहता है गम ए वापसी का अब कोई जरिया नहीं ,,,बस एक कतरा शराब याद दिला ही देगी ,,वो मेरे दोस्त सारे कहां गए ।

©#शून्य राणा #शराब #मयकशी #nojoto❤ Sircastic Saurabh R... Ojha SHAIZ M.k.kanaujiya PreetKaurSardarni
मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,,
मैने भी ,, तकादा किया हर शाम मिलने का ,,,और वो पीठ मुझको दिखा गए ।।
#
ये इश्क - मुश्क और फरेब ,,ये जली बुझी इक लॉ सा है ,
, देकर रंगीनियों का वास्ता ,,मुझे धुर - तलक वो बुझा गए ।
#
तेरी शायरी अनमोल है ,,तुझे क्या फरहेज अब शराब से ,,
झूठी हौसला अफजाई में वो ,,मेरी जेब खाकी करा गए ।।
#
ये शायरी और शराब ,, ताउम्र खुआब - ओ -ख्याल है ,,
मेरी रगो में भरकर अजाब ये ,,मेरी हस्ती को ही मीठा गए ।।
#
कौन कहता है गम ए वापसी का अब कोई जरिया नहीं ,,,बस एक कतरा शराब याद दिला ही देगी ,,वो मेरे दोस्त सारे कहां गए ।

©#शून्य राणा #शराब #मयकशी #nojoto❤ Sircastic Saurabh R... Ojha SHAIZ M.k.kanaujiya PreetKaurSardarni