Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सीधी साधी माँ मेरी ज़ब लोरी गीत सुनाती थी स

White सीधी साधी माँ मेरी ज़ब 
लोरी गीत सुनाती थी 
सारे जहाँ की ममता माँ 
मुझ पर ज़ब बरसाती थी 
याद है वो दिन 
पापा की डॉट डांट से 
बचाती थी 
मुझ को ज्यादा देती 
ओर खुद कम खाती थी 
जीवन जो सीखा मेने 
मेरी माँ ही मुझे सिखाती थी 
मे ज़ब रोता था तो 
मेरी माँ मुझ को हँसाती थी 
माँ तेरा कर्जा कभी अदा 
हो नहीं सकता 
माँ से बढ़ कर इस दुनिया मे कोई 
हो नहीं सकता 
माँ तुझ पर लिख़ते लिखते 
सारी डायरिया भर जाती थी 
पर चन शब्दो मे मेरी माँ की 
महिमा नहीं समाती थी 
सीधी साधी माँ मेरी ज़ब लोरी गीत सुनाती थी 
सारे जहाँ की ममता माँ 
मुझ पर ज़ब बरसाती थी

©VIJAY DUBEY #GoodNight माँ  Hinduism
White सीधी साधी माँ मेरी ज़ब 
लोरी गीत सुनाती थी 
सारे जहाँ की ममता माँ 
मुझ पर ज़ब बरसाती थी 
याद है वो दिन 
पापा की डॉट डांट से 
बचाती थी 
मुझ को ज्यादा देती 
ओर खुद कम खाती थी 
जीवन जो सीखा मेने 
मेरी माँ ही मुझे सिखाती थी 
मे ज़ब रोता था तो 
मेरी माँ मुझ को हँसाती थी 
माँ तेरा कर्जा कभी अदा 
हो नहीं सकता 
माँ से बढ़ कर इस दुनिया मे कोई 
हो नहीं सकता 
माँ तुझ पर लिख़ते लिखते 
सारी डायरिया भर जाती थी 
पर चन शब्दो मे मेरी माँ की 
महिमा नहीं समाती थी 
सीधी साधी माँ मेरी ज़ब लोरी गीत सुनाती थी 
सारे जहाँ की ममता माँ 
मुझ पर ज़ब बरसाती थी

©VIJAY DUBEY #GoodNight माँ  Hinduism
vijaydubey8469

VIJAY DUBEY

New Creator