White सीधी साधी माँ मेरी ज़ब लोरी गीत सुनाती थी सारे जहाँ की ममता माँ मुझ पर ज़ब बरसाती थी याद है वो दिन पापा की डॉट डांट से बचाती थी मुझ को ज्यादा देती ओर खुद कम खाती थी जीवन जो सीखा मेने मेरी माँ ही मुझे सिखाती थी मे ज़ब रोता था तो मेरी माँ मुझ को हँसाती थी माँ तेरा कर्जा कभी अदा हो नहीं सकता माँ से बढ़ कर इस दुनिया मे कोई हो नहीं सकता माँ तुझ पर लिख़ते लिखते सारी डायरिया भर जाती थी पर चन शब्दो मे मेरी माँ की महिमा नहीं समाती थी सीधी साधी माँ मेरी ज़ब लोरी गीत सुनाती थी सारे जहाँ की ममता माँ मुझ पर ज़ब बरसाती थी ©VIJAY DUBEY #GoodNight माँ Hinduism