#शिव_वंदना नमो जय जय शिवा बोलो। शिवा शंभो जया बोलो। शिवा बम बम शिवा भोले। रटे भव पार तू हो ले। महामृत्युंजया बोलो। सभी भय मृत्यु का धोलो। फिज़ा में शिव शिवा घोलो। हरे भव ताप भी बोलो। करें नंदी सवारी हैं। शिवा मृगचर्म धारी हैं। कभी हैं अर्ध नारीश्वर। बने नटराज भी ईश्वर। यही अवघड़ कहाते हैं। भभूती भी रमाते हैं। बिजीया आंकड़ा खाये। शिवा को भांग भी भाये। ये मन है पाप का डेरा। लगे डर देख अंधेरा। शिवा ज्योती जलाओ ना। सभी तम को भगाओ ना। कभी जो द्वार पर जाता। बिना मांगे सभी पाता। शिवा कैलाश के वासी । नमो मम हृद बनो वासी। वीणा खंडेलवाल तुमसर ©veena khandelwal #Shiva