Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां दिवाली है खुशियों का त्योहार, लाता है ये हर घर

हां दिवाली है खुशियों का त्योहार,
लाता है ये हर घर में बहार,
हर घर जगमगा जाता है,
जब दिवाली का त्योहार करीब आ जाता है,
लेकिन पर्यावरण प्रदूषण भी तो बढ़ जाता है,
इसका ख्याल क्यों किसी को नहीं आता है,
जिस प्रकार घर को साफ सफाई कर,
दीयों से रोशन कर देते हैं, 
तो फिर पर्यावरण को क्यों प्रदूषित करते हैं,
उत्सव मनाने के और भी तो तरीके होते हैं,
तो फिर बम पटाखों से ही क्यों हर उत्सव को जाहीर करते हैं,
प्रदूषित कर पर्यावरण को बाद में खुद पछताते हैं,
कोरोना जैसी बड़ी महामारी को आप खुद तो आमंत्रित करते हो,
प्रकृति के साथ आप खुद ही तो खिलवाड़ करते हो,
अभी भी वक्त है संभल जाओ दोस्तों,
हर त्यौहार को उत्सव के साथ बनाओ,
लेकिन अपने पर्यावरण को भी जरूर बचाओ।।

©A@rti Nig@m #happydiwali #Diwali #greendiwali 

#Diwali
हां दिवाली है खुशियों का त्योहार,
लाता है ये हर घर में बहार,
हर घर जगमगा जाता है,
जब दिवाली का त्योहार करीब आ जाता है,
लेकिन पर्यावरण प्रदूषण भी तो बढ़ जाता है,
इसका ख्याल क्यों किसी को नहीं आता है,
जिस प्रकार घर को साफ सफाई कर,
दीयों से रोशन कर देते हैं, 
तो फिर पर्यावरण को क्यों प्रदूषित करते हैं,
उत्सव मनाने के और भी तो तरीके होते हैं,
तो फिर बम पटाखों से ही क्यों हर उत्सव को जाहीर करते हैं,
प्रदूषित कर पर्यावरण को बाद में खुद पछताते हैं,
कोरोना जैसी बड़ी महामारी को आप खुद तो आमंत्रित करते हो,
प्रकृति के साथ आप खुद ही तो खिलवाड़ करते हो,
अभी भी वक्त है संभल जाओ दोस्तों,
हर त्यौहार को उत्सव के साथ बनाओ,
लेकिन अपने पर्यावरण को भी जरूर बचाओ।।

©A@rti Nig@m #happydiwali #Diwali #greendiwali 

#Diwali