आसान नहीं देश पर मर मिटना, जो मिट गए वो महान हुए, ये रास्ते हैं जिस पर चल कर, भारत के सपूत बलिदान हुए, मौत तो सबको आती है, एक रोज हम सभी मिट जाऐंगे, जो मातृभूमि पर शीश चढ़ाते, वो वीर पुत्र शहीद कहलाऐंगे, ये रास्ते हैं उन वीर शहीदों की, जिससे हम आज आजाद हुए, जिस पथ पर चलकर देशभक्त, भगत सिंह और आजाद हुए, इस रास्ते पर चलना हर कोई चाहे, नहीं हर किसी का नसीब होता है, वीर गति के रास्ते पर जो जाते हैं, वो पुण्यात्मा खुश नसीब होता है। 💮कृपया ध्यान रखिएगा की हमारे साथ COLLAB करते टाइम आपका "COLLAB" का option भी ON हो। अन्यथा आपकी एंट्री प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी🙏। आज की प्रतियोगिता के लिए आज हमारे शब्द हैं 🌸"ये रास्ते" #wkd49 इन शब्दों को प्रयुक्त करते हुए कविता, शायरी या किसी अन्य रूप में रचना कीजिये। 👉 कृपया ध्यान दीजिएगा इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। 👇 प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय।।।